New Delhi: टीम इंडिया के लिए जमाई ट्रिपल सेंचुरी, अब इंग्लैंड में लगाया दोहरा शतक, बनाई दिग्गजों की लिस्ट में जगह

New Delhi: टीम इंडिया के लिए जमाई ट्रिपल सेंचुरी, अब इंग्लैंड में लगाया दोहरा शतक, बनाई दिग्गजों की लिस्ट में जगह

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अब तक सिर्फ दो ही बल्लेबाज ऐसे हुए हैं जिनके नाम टेस्ट में ट्रिपल सेंचुरी लगाने का कारनामा दर्ज है. सबसे पहले यह कमाल विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने किया था. इसके बाद जिसका नाम है वो करुण नायर हैं. वैसे यह नाम भले ही इस वक्त टीम इंडिया में नजर नहीं आता लेकिन इंग्लैंड के काउंटी में यह खिलाड़ी जलवा बिखेर रहा है. हालिया मैच में डबल सेंचुरी जमाकर करुण नायर ने दिग्गजों की लिस्ट में जगह बनाई.

टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ ट्रिपल सेंचुरी ठोककर कोहराम मचाने वाले करुण नायर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाकर रखने में कामयाब नहीं हो पाए. पिछले काफी वक्त से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड काउटी क्रिकेट का रुख किया है. नॉर्थम्पटनशायर की तरफ से खेल रहे इस बैटर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जमाया है. ग्लेमॉर्गन के खिलाफ खेलते हुए मैच के तीसरे दिन उन्होंने यह कमाल किया.

करुण नायर का दोहरा शतक

नॉर्थम्पटनशायर की तरफ से खेल रहे करुण नायर ने मैच के तीसरे दिन ग्लेमॉर्गन के खिलाफ दोहरा शतक ठोका. 253 बॉल का सामना कर 21 चौके और 2 छक्के की मदद से उन्होंने 202 रन की पारी खेली. ग्लेमॉर्गन की टीम ने पहली पारी में 271 रन बनाए थे जिसके जवाब में करुण नायर की डबल सेंचुरी की बदौलत नॉर्थम्पटनशायर ने पहली पारी को 6 विकेट पर 605 रन बनाकर घोषित की.

काउंटी में दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय

काउंटी क्रिकेट में भारत के अब तक दो बल्लेबाजों ने ही डबल सेंचुरी बनाई थी. करुण नायर अब ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बैटर बन गए हैं. भारत के पू्र्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने डर्बीशायर की तरफ से खेलते हुए लीसेस्टरशायर और फिर 1994 में डरहम के खिलाफ डबल सेंचुरी ठोकी थी. चेतेश्वर पुजारा ने इस रिकॉर्ड को ससेक्स की तरफ से खेलते हुए तोड़ा था. काउंटी में उन्होंने 2022 के सीजन में तीन दोहरा शतक जमाया था.

Leave a Reply

Required fields are marked *